Spread the love

दुमका रोटी बैंक की पहल पर आज नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के छात्र-छा़त्राओं को निःशुल्क स्वास्थ सेवा और भरपेट भोजन कराया…

दुमका .मौसम गुप्ता
रविवार को श्री अमड़ा स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में रोटी बैंक दुमका के वैनर तले छात्र.-छात्रों को भोजन कराया गया । रोटी बैंक दुमका के संस्थापक जतिन कुमार ने कहा कि दुमका की शान हूँ मैं भूखो के दिल की जान हूं मैं हर चेहरे की मुस्कान हूं मैं दुमका की पहचान हूं मैं जरूरतमंद की आन-बान और शान हूं मैं, हाँ रोटी बैंक दुमका हूं मैं …

Advertisements
Advertisements

सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीब असहाय लोगों को भूखे पेट भटकते हुए देखा तो उन्होंने इस ट्रस्ट की शुरुआत की जिसके बाद धीरे.-धीरे यह संस्था लोगों से जुड़कर सेवा दे रहे हैं । इस अवसर पर डॉ श्वेता स्वराज के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया और बच्चों को निशुल्क में दबाव उपलब्ध कराया गया, कार्यक्रम को सहयोग करने में प्रीति, प्रिया,अंकित, कुमार गुप्ता, बुलंदर यादव,आलोक कुमार, जतीन कुमार, विकाश कुमार, अभिषेक रंजन, अंशु कुमार, ॠषि अंकित आदि मौजूद थे।

Advertisements