Spread the love

प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर आम सभा में हुआ सेविका चयन…

चांडिल (विद्युत महतो)

Advertisements
Advertisements

चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों व चयन समिति की उपस्थिति में आम सभा कर आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया। सेविका चयन में सरकारी गाइडलाइन के तहत प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर कुमारी डोली दास का चयन किया गया। आम सभा में ग्रामीणों के समक्ष सीडीपीओ द्वारा सरकारी नियमों का जानकारी दिया गया। चयन समिति के समक्ष सेविका चयन हेतु 8 आवेदिकाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया।

वहीं सभी आवेदकों का प्राप्तांक का प्रतिशत निकालकर अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर कुमारी डोली दास को सेविका के रूप में चयन कर आगे की कार्रवाई हेतु अनुशंसा कर चयन समिति द्वारा जिला भेज दिया गया। वहीं सीडीपीओ साधना चौधरी ने कहा कि सितु में सेविका का पद रिक्त था, जिससे चयन समिति द्वारा आम सभा के माध्यम से कुमारी डोली दास को अंक के आधार पर चयन किया गया व अनुशंसा कर आगे की कार्रवाई हेतु जिला भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि ओबीसी बहुल क्षेत्र के आधार पर कुल 8 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें शांति पूर्ण तरीके से आम सभा कर चयन समिति द्वारा चयन सम्पन्न किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की भी अपील किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्री,जया पांडे, शिक्षक मिलन बड़ाइक, मुखिया लक्ष्मी देवी,पंसस प्रतिनिधि अरूण महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements