Spread the love

जेएसएलपीएस मंच का संचालन जिला परिषद जूली यादव के द्वारा किया गया…

नोनीहाट आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया गया वार्षिक आम सभा…

 नोनीहाट:अक्षय कुमार मिश्रा 

नोनीहाट। दुमका के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत नोनीहाट पंचायत में रानी सोनावती ग्रीन पार्क स्टेडियम के मैदान पर जेएसएलपीएस द्वारा संचालित नोनीहाट आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का आज प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया मंच संचालन कर रहे .जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक टिंकु कुमार मंडल ने कहा कि नोनीहाट आजीविका संकुल अंतर्गत 353 आजीविका सखी मंडल की कुल 4000 दिदिया़ जुड़ी है,प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इसका अंकेक्षण होता है.

जिसे आम सभा में साल भर में किए कार्यों का लेखा-जोखा और आने वाले वर्ष के लिए कार्य योजनाओं को पारदर्शिता से आमसभा में दीदीयों को दिखाया जाता है,जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वरुण शर्मा ने कहा JSLPS ने लगातार सरकार द्वारा दिये जा रहे. सभी प्रकार के दिशा निर्देश योजनाओं को जन-जन तक पहुंचते हुए लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है,उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों को सखी मंडल दीदीयों का हौसला बढ़ाया.

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद जूली यादव,नोनीहाट पंचायत के मुखिया संगीता देवी ,ठेकचाघोंघा पंचायत के मुखिया उर्वशी हादसा,भालकी पंचायत के मुखिया राजमुणि देवी को संकुल संगठन प्रतिनिधि द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया. संघ के अध्यक्ष सह संगठनकर्ता श्रीमती रंभा देवी की अध्यक्षता में आईपीआरपी पिंटू शर्मा तथा लेखपाल मेलेश्री हांसदा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रगति प्रतिवेदन तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्य योजना को सभी के समक्ष पढ़कर सुनाई ,जूली यादव ने कहा हमें गर्व है कि हमारे गांव समाज की महिलाएं हर दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बन रही है.

हमें वह दिन याद है कि महिलाएं मजबूरन सड़क किनारे हटिया बाजार चौक चौराहे में हड़िया दारु निर्माण कर बिक्री करने का कार्य करती थी वर्तमान समय में अनेक महिलाएं फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में जुड़कर हड़िया बिक्री जैसी नकारात्मक कार्य को त्याग कर आजीविका के अन्य गतिविधियों से जुड़ रही है और यह योजना पुरे राज्य भर में वरदान साबित हो रही है. उन महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने हेतु संघ के समस्त सदस्यों को इस महान कठिन कार्य हेतु सरहणीय देते हुए आगे उन्होंने कहा कि मुझे आशा है छुटे हुए महिलाओं को भी इस योजना में जोड़ने हेतु पुरे तत्परता के साथ कार्य को पूरा करेंगे.

इसी दौरान उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से अपना मंतव्य रखें तथा संकुल के सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया .अंत में संकुल संघ के सचिव श्रीमती कल्पना देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किए, मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वरुण शर्मा,सामुदायिक समन्वयक सीमा सुषमा सोरेन, सुनील हेंब्रम आईपीआरपी बसंती कुमारी एवं खुशबू कुमारी सहित हजारों के तादात में आजीविका दीदी उपस्थित हुए.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…