खुशखबरी: शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र को भी अब पावर कट की समस्या से मिलेगी निजात; अलग-अलग फीडर से दोनों ही क्षेत्र में होगा पावर सप्लाई…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन दिनों लगातार हो रहे पावर कट से आमजन हलकान है। जिसे लेकर स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य उर्फ टुलु में कार्यपालक विद्युत अभियंता पवन कुमार मिश्रा से उनके चेंबर में मुलाकात की। इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार संवैया और कनीय विद्युत अभियंता मानिक चंद्र शर्मा सहित पीएसएस के कर्मियों की उपस्थिति में क्षेत्र की उक्त विकट विद्युत समस्या और उसके समाधान को लेकर लंबी बातचीत चली। जिसमें आगामी पर्व त्यौहार के सीजन को देखते हुए क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग रखी गई।
इस अवसर पर बेहतर पहल करते हुए निर्णय लिया गया कि अब से सरायकेला टाउन के लिए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग फीडर से विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। और आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार एबी स्विच लगाए जाएंगे। जिससे जिस क्षेत्र में विद्युत की समस्या होगी सिर्फ इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित कर समस्या को दूर की जा सकेगी। इससे सरायकेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में ही बार-बार पावर कट की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगा।
मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बताया कि मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर बेहतर पहल की जा रही है। जिसके तहत सरायकेला शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र को अलग-अलग फीडर से विद्युत आपूर्ति बहाल होने और एबी स्विच लगाए जाने से बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।