हाहे – राहे पथ मजबूतीकरण व चौड़ीकरण का खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास…
राँची,अनगड़ा ( अर्जुन कुमार)
शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल राँची ग्रामीण अंतर्गत अनगड़ा हाहे – राहे पथ का चौड़ीकरण मजबूतीकरण पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा कोंग्रेस पार्टी पुर्व प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव उप प्रमुख जयपाल हजाम कोंग्रेस युवा नेता अजय उरांव चतरा पंचायत ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर कोंग्रेस नेता गोश्वामी सचिन नायक जितेन्द्र महतो समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहें ।
