Spread the love

जिला प्रशासन द्वारा जारी किया आवश्यक सूचना…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार के सख़्त निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुसार दुर्गा पूजा-अर्चना – 2023 के शुभ अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 21.10.2023 से दिनांक 24.10.2023 तक (संध्या 04.00 बजे से रात्रिकालीन 12:00 बजे तक) रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए‌।

रूट लाईन निम्नांकित परिवर्तित किया जाता हैं। इसमें से कोई भी मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू / भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक औंर थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक,भारी वाहनों का पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक (भाया सुभाष चौक ) तथा कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक एवं बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगें।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…