मंत्री चंपाई सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेक क्षेत्र और राज्य के खुशहाली की मंगलकामना की; कहा…
पूजा आराधना देते हैं संस्कार और संस्कार ही व्यक्ति को महान बनाता है…
सरायकेला: संजय मिश्रा
राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचकर इंद्रटांडी स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंडाल का उद्घाटन करने के पश्चात मंत्री ने मां दुर्गा के समक्ष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा सबको अच्छे संस्कार दें। क्योंकि अच्छे संस्कार और कर्तव्य ही मनुष्य को महान बनाते हैं। अच्छे संस्कार होंगे तभी वह आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने पूजा कमेटी एवं नगर के सभी प्रबुद्ध लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से संस्कार पूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।
मंत्री चंपाई सोरेन ने इसके बाद सरायकेला दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा निर्माता पूजा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। सरायकेला में पहले सिर्फ तांत्रिक विधि से ही पूजा होती थी। जिसके कारण इंद्रटांडी निवासी दिवंगत सुधांशु आचार्य, दिवंगत केपी सिंह ने वर्ष 1992 से वैष्णव विधि से दुर्गा पूजा की शुरुआत इंद्रटांडी में शुरु की। फिर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी इंद्रटांडी पूजा कमेटी का गठन कर भव्य रुप से पूजा शुरु हुई। बंगाल के मेदिनीपुर के कारीगरों द्वारा प्रतिमा का निर्माण पूजा स्थल पर ही किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, आयोजन मंडली के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य, लिपू महंती, आयोजक कमेटी के उपाध्यक्ष शांतनु सतपति, प्रभात कुमार सतपति, सचिव शंभू आचार्य, सहसचिव शिबू पाणिग्रही, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार आचार्य, सह कोषाध्यक्ष विष्णु आचार्य, मुख्य संरक्षक सुबोध कुमार पाणिग्रही, संरक्षक शांतनु सतपति, पार्थसारथी आचार्य, दिलीप कुमार आचार्य, दिलीप कुमार पति, प्रशांत कुमार पाणिग्रही, दिलीप कुमार आचार्य उर्फ बाबू, पवन आचार्य, गोपाल आचार्य, तपन आचार्य, गोपनू आचार्य, मलय आचार्य, रूपेश आचार्य, मनोज आचार्य उर्फ जुलू, दीपक पाणिग्रही, तपन आचार्य, तपन पाणिग्रही एवं रंजीत आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।