Spread the love

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा; आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश…

विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा योजना अंतर्गत लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन करने के दिए गए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, सभी महिला एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना समेत विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभूक को जोड़ने तथा विभिन्न योजना अंतर्गत लंबित आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर की जा रही चयन में विभागीय दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने, क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट कर उचित ट्रीटमेंट कराने, VHSND में सभी महिलाओं किशोरियों का हीमोग्लोबिन जांच करने तथा एनीमिक पाई जाने वाली महिलाओं को उचित ट्रीटमेंट के साथ पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत एवं पेयजल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से क्षेत्र में प्रश्नों के दौरान हेपेटाइटिस-बी समेत अन्य टीकाकरण के संबंध में गर्भवती माता उनके परिवार जनों को जागरूक करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक करने किए निर्देश दिए।

Advertisements

You missed