Spread the love

झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल संचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक; बस संचालकों को विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों (SOP) के अनुपालन करने सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना-2023 के सफल संचालन एवं परिचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद के द्वारा बस ओनर एसोसिएशन तथा बस संचालकों के साथ विशेष बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित बस संचालकों को परिवहन विभाग द्वारा जारी नए संकल्प तथा होने वाले SOP के आधार पर बस संचालित किए जाने के निमित्त रूट चार्ट, परमिट, निबंधन, समय अवधि तथा वित्तीय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई।

इस दौरान संगठन के सदस्य तथा बस संचालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने तथा जागरूकता उद्देश्य से बसों में सड़क सुरक्षा यातायात नियम संबंधित जागरूकता संदेश पोस्टर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements

You missed