Spread the love
डीएवी छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्य मूल्यों का भी पढ़ाया गया ऑनलाइन पाठ

सरायकेला : आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी स्कूल में शारीरिक शिक्षा के साथ छात्रों के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी जानकारी दी गई डीएवी एनआईटी स्कूल सभागार में आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से डीएवी जालंधर यूनिवर्सिटी के खेल विभाग के सह निदेशक यशवीर सिंह ने आयोजित काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली शिक्षक समेत छात्रों को ऑनलाइन जानकारियां प्रदान की, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डीएवी गान के साथ किया गया ,अपने वक्तव्य में जालंधर यूनिवर्सिटी खेल विभाग के सह निदेशक यशवीर सिंह ने डीएवी यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण कर पूरे देश और विदेशों में सफलता के झंडे गाड़ रहे सफल हस्तियों की जानकारी दी ,इन्होंने बताया कि वैदिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति के विभिन्न रीति-रिवाजों नियमों से आज डीएवी स्कूलों में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, सभी छात्रों को नवीनतम शिक्षा तकनीक से भी शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे छात्र सफल होने के साथ-साथ देश के जिम्मेदार नागरिक बन सके।

Advertisements
Advertisements

ऑफलाइन टीचिंग का नहीं है कोई विकल्प : ओपी मिश्रा

काउंसलिंग कार्यक्रम में मौजूद डीएवी एनआईटी के स्कूल प्राचार्य डॉ ओपी मिश्रा ने कोरोना काल को विषम परिस्थिति बताते हुए कहा कि संयमित होकर विपरीत परिस्थितियों का सामना करना है ,ताकि आगे आने वाला समय सुखद हो ,इन्होंने कहा की ऑफलाइन टीचिंग का कोई विकल्प नहीं है और ऑनलाइन टीचिंग कभी भी क्लासरूम टीचिंग को प्रभावित नहीं कर सकता, अभी समय विपरीत है ,ऐसे में परिस्थितियों से निपट कर आगे की बेहतर तैयारी की जा सकती है।

Advertisements

You missed