Spread the love

वार्षिक पूजनोत्सव पर श्रद्धा भाव के साथ सरायकेला में पूजी गई माता महाकाली…

सरायकेला: संजय कुमार मिश्रा ।

Advertisements
Advertisements

माता महाकाली के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इसके तहत सरायकेला के गुदड़ी मार्केट स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, झुमकेश्वरी स्थल स्थित मां श्मशान काली मंदिर में रविवार की देर रात्रि माता महाकाली के वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के माता के भक्तों ने उपस्थित होकर विधि विधान के साथ माता महाकाली की पूजा अर्चना की। और भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाते हुए माता महाकाली से सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल प्रार्थना की। इस अवसर पर मन्नते मांगते हुए और मन्नतें रखते हुए भक्तों द्वारा माता की प्रसन्नता के लिए बकरों की बलि भी दी गई।

सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में सरकारी स्तर पर माता महाकाली के वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन किया। जिसमें पुजारी गोपाल कृष्ण होता द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ माता महाकाली की पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर बतौर यजमान तपन कुमार पटनायक पूजा में शामिल हुए। इस दौरान सरायकेला अनुमंडलाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह पूजा में शामिल होते हुए माता की पूजा अर्चना कर माता महाकाली से क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की। मौके पर दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माता महाकाली की आराधना की।

Advertisements

You missed