झारखंड सरकार की पथ निर्माण विभाग से हाता, जादूगोड़ा, मुसाबनी मुख्य सड़क का मरम्मत का शिलान्यास जादूगोड़ा सिदु कान्हु चौक में 23 नवंबर गुरुवार को होगा।
जमशेदपुर /पोटका : अभिजीत कुमार
झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से हाता – जादूगोड़ा – मुसाबनी मुख्य सड़क का मरम्मत 55 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा, जिसका शिलान्यास 23 नवंबर को गुरूवार को जादूगोड़ा सिदु-कान्हु चौक मे किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन एवं पोटका के झामुमो विधायक संजीव सरदार के उपस्थित रहेंगे, जिसके करकमलों द्वारा शिलान्यास किया जायेगा|
उक्त जानकारी झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन एवं सचिव भुवनेश्वर सरदार ने मंगलवार को तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय मे दिया. श्री सोरेन एवं श्री सरदार ने बताया कि हाता-जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य पथ जर्जर स्थिति मे है, जिसे मरम्मत की मांग विधायक रामदास सोरेन एवं विधायक संजीव सरदार के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया गया|
जिसके आलोक मे स्वीकृत सड़क मरम्मत कार्य हाता से जादूगोड़ा होते हुये मुसाबनी तक 44 किमी 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. सड़क मरम्मत हो जाने से लोगों को और सुविधा हो जायेगा.शिलान्यास को लेकर तैयारी पुरी कर ली गयी है. इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो पोटका प्रखंड उपाध्यक्ष हितेश भकत, जिला संयुक्त सचिव विद्याधर दास आदि उपस्थित थे|