मुरुप में फूटबाॅल मैत्री मैच का हुआ आयोजन,दो टीमें एनएससी मुरुप बनाम एसएससी दासियाडीह के चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया…
सरायकेला-संजय मिश्रा ।
सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव के एनएससी के तत्वावधान में खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबाॅल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें दो टीमें एनएससी मुरुप बनाम एसएससी दासियाडीह के चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया। खेल के सत्रहवें मिनट में दासियाडीह के जर्सी नंबर सात द्वारा एक मात्र किए गए गोल से दासियाडीह की टीम विजय हुई। इस खेल के बेस्ट टवेन्टी टू अवार्ड राहुल को दिया गया। विजेता दासियाडीह व उपविजेता मुरुप के फुटबॉल टीमों को अतिथियों के हाथों ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस खेल का मुख्य निर्णायक कर्ण प्रधान ( राज्य स्तरीय रेफरी ) एवं बुधेश्वर गोप, गाँधी हो, अभिलाश प्रमाणिक रहे। खिलाडियों को सम्मानित करते हुए मुरुप निवासी, पुलिस विभाग में कार्यरत व राज्य स्तरीय फ़ुटबॉल रेफरी कर्ण प्रधान ने फूटबाॅल खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों खिलाडियों का खेल के प्रति उत्साहवर्धन किया।उन्होंने मुरुप गाँव के खिलाडियों को तीन फूटवॉल व जर्सी सेट प्रदान किया और उन्हें भविष्य में खेलकूद के क्षेत्र में हर संभव मदद करने की बात कही।
मौके पर उपस्थित स्थानीय समाज सेवी व एलआईसी चीफ एडवाजर हेमसागर प्रधान ने खिलाडियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाडी नियमित रूप से फुटबॉल खेलता है तो उनका स्वस्थ्य अच्छा रहता है। और इस खेल के माध्यम से कैरियर संवार सकते है। इस अवसर पर सीनी के रिशव पाण्डे, सर्वेश कुमार सिंह, मुरुप के श्रीकांत किस्कु, हेमसागर प्रधान, बनबिहारी प्रधान, कुशल महतो, बिरेश प्रमाणिक, रामनाथ गोप, दशरथ हो, कुंजो हो, किरण हो आदि उपस्थित रहे। मैच का एंकरिंग किरण हो ने की। मैत्री मैच के सफल आयोजन में एनएससी मुरुप के युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।