पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा नेता रमेश हांसदा करेंगे 45 दोनों का प्रवास…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा नेता रमेश हांसदा आदिवासी बहुल पंचायत में 45 दिनों तक ग्राम प्रवास करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वे 11 दिसंबर से करेंगे। इस संबंध में सरायकेला में प्रेस से मिलते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एवं सिंहभूम लोकसभा सीट को हर हाल में जीतने के लिए आदिवासी बहुल पंचायत में सीधे गांव वालों के साथ “ग्राम प्रवास” कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार द्वारा जनहित में कराए गए काम को बताएंगे। भाजपा द्वारा आदिवासी सम्मान की रक्षा करने की बात को भी बताएंगे। रमेश हांसदा ने बताया कि भाजपा ने एक आदिवासी संथाल महिला द्रौपदी मुर्मू को देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति बनाने में नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा है। इन कामों को गांव घरों में बताना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच में सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना, फ्री चावल योजना, घर-घर जल की योजना, जनधन योजना, किसान समृद्धि योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी गांव वालों को अवगत कराएंगे। रमेश हांसदा ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से किया जाएगा।बिना तामझाम, बिना लाव लश्कर के सीधे गांव वालों के साथ संपर्क करने का प्रयास करेंगे। एवं पार्टी के द्वारा बनाए गए पर्चा को भी वितरित करेंगे। मौके पर रमेश हांसदा के साथ युवा नेता चिन्मय महतो और विश्वनाथ महतो भी उपस्थित रहे।