Spread the love

सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है…

नामकुम (अर्जुन कुमार) । सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उसे लेकर प्रखंड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसका असर भी अब दिखने लगा है। टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली ने बताया कि इस तरह का जागरूकता अभियान चलाने से लोगो में जागरूकता बढ़ेगी जिससे क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना से जीवन की रक्षा हो पाएगा पैट्रोल पम्प संचालक को इससे सख्ती से अनुपालन करने की निर्देश प्रशासन के द्वारा दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements

बता दें कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए शुरू किए गए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का जायजा टाटीसिलवे थाना प्रभारी ने लिया। वह खुद टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें किसी भी हाल में बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें। उससे सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामले मे कमी आएगी ।

Advertisements

You missed