Spread the love

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, संबंधित पदाधिकारी को दिया नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश, जिला प्रशासन  ई-निदान के तहत टॉल फ्री नंबर 18003452789 जारी किया  है…

 

दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार )

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंड से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों पर संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द नियमानुसार तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया।आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से आबुआ आवास,सड़क निर्माण, राशनकार्ड,पेंशन,आवास,जमीन विवाद,मुआवजा,चापाकल अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनकी समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण करते हैं।इसी क्रम में उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ई-निदान के तहत टॉल फ्री नंबर 18003452789 जारी किया गया है।अब आप अपनी समस्याओं को घर बैठे टॉल फ्री नंबर के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं।आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisements

You missed