निबंध प्रतियोगिता में कोलेबिरा की छात्रा फराना परवीन रही प्रथम…
सरायकेला – संजय मिश्रा ।
डायट गम्हरिया में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबीरा की छात्रा फराना परवीन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। फराना परवीन के इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। फराना की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने उसे शुभकामना दी है। तथा उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
