Spread the love

रोड सेफ्टी के लिए जागरुक कर रहे ऑर्गनाइजेशन एचआर ने दिव्यांग व्यक्ति को सड़क पार करा कर दिए संदेश…

सरायकेला – संजय मिश्रा ।

Advertisements
Advertisements

जिला परिवहन विभाग के सहयोग से नेशनल सेफ्टी एंड स्किल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन द्वारा चलाए जा रहे 3 महीने के रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत ऑर्गनाइजेशन के वॉलिंटियर्स प्रतिदिन मुख्य सड़क मार्ग के किनारे खड़े होकर लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरुक कर रहे हैं। जिसके तहत वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने और हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में सरायकेला कोर्ट मोड़ के समीप ऑर्गनाइजेशन के एचआर सुमंत कुमार जेना ने एक दिव्यांग व्यक्ति को सड़क पार करने में हो रही दिक्कत को देखते हुए सहृदयता दिखाई। अवेयरनेस इंचार्ज एचआर सुमंत कुमार जेना ने ट्रैफिक नियमों के तहत साइन देते हुए उक्त दिव्यांग व्यक्ति के हाथ पकड़ कर उसे सुरक्षित सड़क पार कराई। जिस पर दिव्यांग व्यक्ति द्वारा एचआर सुमंत कुमार जेना का आभार जताया गया। मौके पर आर्गेनाइजेशन के शांतनु सात्रा एवं अनिर्बन मल्लिक सहित अन्य वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

Advertisements

You missed