तेरह दिवसीय कृषि उद्यमी के प्रशिक्षण का हुआ समापन…
सरायकेला-संजय मिश्रा ।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला द्वारा कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण प्राप्त किए 34 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुरूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया शोकेन हेंब्रम एवं संस्थान के निर्देशिका निशा रानी किड़ों उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने हाथों से सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री हेंब्रम ने सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि कृषि उद्यमी के कार्य को स्वरोजगार के आयाम के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए बैंक द्वारा उन्हें फाइनेंस भी किया जाएगा। संस्थान के निर्देशिका निशा रानी ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि वे आगे बढ़े और बैंक से ऋण लेकर अपने-अपने हुनर को दिखाएं।
वर्तमान में मोबाइल की उपयोगिता को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से उन्हें काफी लाभ पहुंचेगा। समापन समारोह में संस्थान की ओर से शैलेंद्र गोप, गोविंद राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त उपस्थित रहे।