Advertisements

भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल,आजसू नेता ने इलाज के लिये रिम्स भेजा…
राँची/बुंडू (अर्जुन कुमार )। राहे ओपी क्षेत्र के डोकाद पंचायत के गोमदा पहाड़टोली गांव में सोमवार रात 8 बजे भालू ने एक व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गांव के 29 वर्षीय शम्भूनाथ उराँव काम कर के वापस घर लौट रहा था। अचानक से झाड़ी से एक भालू निकल कर हमला कर दिया।
व्यक्ति ने आवाज देकर लोगों को बुलाया।आवाज सुन कर गांव के घासीराम उराँव,दुर्योधन उराँव,विजय उराँव,बंशी धर महतो,नरेश महतो घटनास्थल पहुँच कर व्यक्ति को भालू से बचाया।घटना की सूचना पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो ओर पंचायत समिति प्रतिनिधि सुभाष महतो तत्काल घटनास्थल पहुँच कर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर इलाज के लिए घायल को रिम्स भेजा। व्यक्ति के पैर को भालू ने नोंच खाया है। घटना की सूचना वन विभाग को दिया गया और इलाज की व्यवस्था करने की मांग किया गया है।
