पाकुड़ ( सुमित भगत )समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत इंडिकेटर डैशबोर्ड, आंकाक्षी जिला योजना, अनाबद्ध निधि योजना एवं डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर डैशबोर्ड के विभिन्न प्रक्षेत्र यथा हेल्थ एंड न्यूट्रेशन एजुकेशन, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सेस तथा फाइनेंशियल इंक्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट के सभी इंडिकेटर का सभी संबंधित विभागों से समीक्षा किया गया। एवं निम्न निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित विभाग अपने से संबंधित इंडिकेटर्स का गहन अवलोकन करेंगे एवं अतः क्षेत्र में कार्य पूर्ण कराते हुए निर्धारित अवधि तक शत परसेंट लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे। इंडिकेटर्स वाइज डाटा एंट्री हेतु भेजे जा रहे हैं आंकड़ों का अपने स्तर से सत्यापन करेंगे ताकि डाटा त्रुटीपूर्ण नहीं हो। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सप्लाई मेनटोरी न्यूट्रेशन के तहत आपूर्ति चावल को ससमय वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन एवं जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक। को इंडिकेटर्स वाइज डाटा का मिलान एवं कार्य का प्रगति लाने हेतु डेवलपमेंट पार्टनेस के रूप में कार्यरत एनजीओ पीरामल फाउंडेशन एवं आईटीसी मिशन का भी सहयोग लेंगे।
आकांक्षी जिला योजना एवं अनाबद्ध निधि।
आकांक्षी जिलों योजना का समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि राशि मांग हेतु संशोधित अधियाचना पत्र समर्पित करेंगे। सभी संबंधित विभाग आवंटित राशि के विरुद्ध शत प्रतिशत डीसी बिल, उपयोगिता प्रमाण पत्र अभिलंब समर्पित करेंगे।
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements