चांडिल – शनिवार को जगन्नाथ किस्कू की अध्यक्षता में बेरोजगार विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले नौका विहार चांडिल डैम परिसर में शिक्षित बेरोजगर युवक-युवतियों को तमाम प्राईवेट इंडस्ट्रियल सेक्टर और पर्यटन,मछली पालन के क्षेत्र रोजगार से जोड़ने के लिए विषेश चर्चा की गई । जहाँ चांडिल डैम से विस्थापित हुए विभिन्न क्षेत्र के विस्थापित युवक-युवती गण बैठक में भाग ली ।
बताते चलें की चांडिल डैम से विस्थापित हुए बेरोजगरो को रोजगार से जोड़ने के लिए बेरोजगर विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले आन्दोलन की रणनीति तैयार की जा रही है ।
आगामी 5 सितम्बर दिन रविवार को संगठन की और से तीसरी बैठक होगी जहाँ कमिटी की गठन होगी और उसी दिन आगे की ऑफिशिअल प्रक्रिया पर मुहर लगाई जायेगी । इस बैठक में उपस्थित जगदीश सरदार,दिनबंधु महतो,बासुदेव आदित्यदेव,श्यामल मार्डी,मनोहर सिंह,रमेश रजक , मुरारी मोदक, गोकुल हेम्ब्रम,रहीदास मुर्मू , बिनय मुर्मू,अंबिका टुडू , मीणारानी मुर्मू और भी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे