Spread the love

चांडिल – शनिवार को जगन्नाथ किस्कू की अध्यक्षता में बेरोजगार विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले नौका विहार चांडिल डैम परिसर में शिक्षित बेरोजगर युवक-युवतियों को तमाम प्राईवेट इंडस्ट्रियल सेक्टर और पर्यटन,मछली पालन के क्षेत्र रोजगार से जोड़ने के लिए विषेश चर्चा की गई । जहाँ चांडिल डैम से विस्थापित हुए विभिन्न क्षेत्र के विस्थापित युवक-युवती गण बैठक में भाग ली ।

Advertisements
Advertisements

बताते चलें की चांडिल डैम से विस्थापित हुए बेरोजगरो को रोजगार से जोड़ने के लिए बेरोजगर विस्थापित युवा संगठन के बैनर तले आन्दोलन की रणनीति तैयार की जा रही है ।
आगामी 5 सितम्बर दिन रविवार को संगठन की और से तीसरी बैठक होगी जहाँ कमिटी की गठन होगी और उसी दिन आगे की ऑफिशिअल प्रक्रिया पर मुहर लगाई जायेगी ।  इस बैठक में उपस्थित जगदीश सरदार,दिनबंधु महतो,बासुदेव आदित्यदेव,श्यामल मार्डी,मनोहर सिंह,रमेश रजक , मुरारी मोदक, गोकुल हेम्ब्रम,रहीदास मुर्मू , बिनय मुर्मू,अंबिका टुडू , मीणारानी मुर्मू और भी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Advertisements

You missed