Spread the love

रांची (दीप) : झारखंड में सेना में बहाली कराने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य सरगना शौकत अली अंसारी को आर्मी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया. शौकत अली और उसका गैंग जम्मू-कश्मी, महाराष्ट्ररी, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और झारखंड में अपने एजेंट के माध्यम से सेना में लोगों की बहाली कराने के नाम पर ठगी करता था. आर्मी इंटेलिजेंस 17 कोर नामकुम को गुप्त सूचना मिली थी कि शौकत अली नामकुम ओवरब्रिज स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज इंस्पेक्शन बंगले में है. इसके बाद टीम ने नामकुम पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नामकुम पुलिस ने उसको पकड़ लिया. शौक अली खुद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में चौकीदार के पद पर कार्यरत है. वह वहां काम करने के दौरान ही युवाओं से सेना में शामिल कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. कई लोग उसके शिकार हो चुके है. ठगी के शिकार हुए कुछ लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. सौक अली के सहयोगी पंकज सिंह को पुलिस ने टाटीसिल्वे से गिरफ्तार किया था. वह हटिया थाना के जगरनाथपुर क्षेत्र में रहकर वह कारोबार चलाता था. वह पहले भी जेल जा चुका है. शौकत अली के सहयोग से पंकज सिंह सेना की वर्दी पहनकर मेडिकल और टेस्ट नामकुम स्थित सेना के एमइएस गेस्ट हाउस में टेस्ट लिया करता था. उसके बदले लोगों से पैसे लिया करता था. करीब 131 लोगों से वे लोग ठगी कर चुके है.

Advertisements
Advertisements
गिरफ्तार हुआ ठगी करने वाला आरोपी
Advertisements

You missed