संरक्षक रंजीत चाटील ने झारखंड के शहीद परिवार को सम्मानित किया…
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) जन कल्याण संघर्ष वाहनी के वैनर तले झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय लक्षण मुर्मू के घर पहुंचे और बहिनी के संरक्षक रंजीत चाटील ने शहीद परिवार को आर्थिक सहयोग एवं खाद्य सामग्री के साथ बढ़ते ठंठ को देखते हुये कंबल दिया । वही संरक्षक रंजीत चाटील ने झारखंड के शहीद परिवार को सम्मानित किया । मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन टुडू, उपाध्यक्ष तरुण बेरा, महासचिव दामन चंद्र हंसदा, सचिव तपस ओझा आदि उपस्थित रहे
