उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका प्रखंड कार्यालय द्वारा अबुआ आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों के आवास का निरीक्षण किया…
अक्षय कुमार मिश्रा नोनीहाट:
दुमका। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका प्रखंड कार्यालय द्वारा अबुआ आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों के आवास का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने करहरबिल पंचायत पहुँचकर प्रखंड द्वारा चयनित विभिन्न अबुआ आवास योजना के योग्य लाभुक के आवास का निरीक्षण किया एवं लाभुकों से बात भी की।निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त को चयनित लाभुकों के बारे में जानकारी दी।
ज्ञात हो कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तीसरे चरण जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया गया।अबुआ आवास योजना का आवेदन उक्त कैम्प में सभी प्रखंडों से प्राप्त किया गया था।प्राप्त आवेदनों के लाभुकों का संबंधित प्रखंड द्वारा सत्यापन करते हुए योग्य लाभुकों की सूची तैयार की गयी है।
इसी क्रम में उपायुक्त के निदेश पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अबुआ आवास योजना हेतु प्रखंड द्वारा तैयार किये गए योग्य लाभुकों की सूची के आलोक में लाभुकों का सत्यापन किया।सभी वरीय पदाधिकारियों ने अबुआ आवास योजना के लिए चिन्हित योग्य लाभुकों के आवास की जांच की।