Spread the love

सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ के सकारात्मक परिणाम के लिए डीईओ ने की वर्चुअल बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा।

Advertisements

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लागू किए गए सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ की सकारात्मक परिणाम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की गई। जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, एएपी, एपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, एफएम एवं एसटी की उपस्थिति में सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान को सत प्रतिशत कार्यरुप देने का निर्देश दिया गया।

इसके तहत बृहस्पतिवार को प्रात: 8:30 बजे से 9:30 तक सभी विद्यालय के विद्यार्थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए सीटी बजाकर स्कूल आएंगे। इस क्रम में सभी अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, माता-पिता, जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों को सीटी बजाते हुए बच्चों के साथ तस्वीर लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रूप से शेयर करने का निर्देश दिया गया।

बैठक संबंधी जानकारी देते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला-खरसावां के फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने बताया कि शिक्षा सचिव के रवि कुमार और झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के क्रियान्वयन की निगरानी की जा रही है। जिसका उद्देश्य अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल एवं ड्राप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जाना है।

Advertisements

You missed