जमशेदपुर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के दिशा-निर्देशन में सन्चालित टीकाकरण कार्यक्रम में आज एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 25758 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। इस अभियान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा जिलेवासी लाभान्वित हों, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोविड टीके की उपलब्धता के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा सेशन साईट सन्चालित कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पिछले 3 बार के आंकड़े को पीछा छोड़ते हुए सर्वाधिक 25 हजार 758 लोगों को कोविड टीका लगाया गया ।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जून 2021 को 22 हजार 337, 23 अगस्त 2021 को 22 हजार 491 तथा 24 अगस्त को 22 हजार 730 लोगों का टीकाकरण किया गया था। जिला उपायुक्त ने इस उपलब्धि पर टीकाकरण कार्य से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए इसी कर्मठता एवं लगन से दायित्व निर्वहन की बात कही है ताकि शत प्रतिशत योग्य जिलेवासियों का ससमय टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।
वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने कहा कि वैश्विक महामारी घोषित कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए यह उपलब्धि इस मायने में काफी अहम है कि लोगों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित किया जा रहा है। जिला प्रशासन कटिबद्ध है कि ज्यादा से ज्यादा जिले वासियों को टीकाकरण अभियान से जोड़ा जाए जिससे समस्त जिलेवासी कोरोना रोधी टीका लेकर संक्रमण से सुरक्षित रह सकें एवं पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके।