Spread the love

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु इ-ब्लॉक में काली मंदिर में तोड़फोड़ करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिदगोड़ा मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इधर सड़क पर दोनो ओर धीरे-धीरे जाम लगना शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. दरअसल मामला बागुनहातू इ-ब्लॉक में निवास करने वाले बंगाली परिवार से शुरू हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बंगाली परिवार के एक युवक ने क्रिश्चन परिवार को एक लड़की से कुछ दिनों पहले ही शादी की थी. बाद में बंगाली परिवार ने ईसाई धर्म को अपना लिया. विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद से ही युवक द्वारा बीते कई दिनों से बस्ती के सार्वजनिक काली मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही थी. यह सूचना विहिप को मिलने के बाद आज उस युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा गया. उनका आरोप है कि पुलिस युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके विरोध में विहिप कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए है.

Advertisements
Advertisements
सिदगोड़ा में मंदिर तोड़ने पर लोगों का आक्रोश किया रोड जाम
Advertisements

You missed