सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) 3 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमवार को प्रस्तावित टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा ग्रोथ शॉप और टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट का गेट जाम कार्यक्रम अचानक से स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गम्हरिया के ऊपरबेड़ा मैदान में विजय जुलूस निकालते हुए विजय समारोह का आयोजन किया गया। अचानक से पलटे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया कि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की पहल पर 50 वर्षों पुरानी विस्थापन की समस्या का समाधान निकल गया है।
इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन में 3 सूत्री मांगों को मान लिया है। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन और राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के बीच हुई वार्ता के बाद नतीजा सामने आया है। जिसके तहत कंपनी प्रबंधन द्वारा 22 विस्थापितों को नौकरी दी जाएगी। साथ ही खाली जमीन पर नए कंपनी की स्थापना कर 1000 युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। शिक्षित बेरोजगार युवकों को सीधे नौकरी का वादा कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि समझौते को लेकर स्थानीय ग्रामीण महिला एवं पुरुष वर्ग एवं कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर को देखते हुए ऊपरबेड़ा मैदान में विजय समारोह का आयोजन किया गया है।