साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी; प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन…
सरायकेला संजय मिश्रा: सरायकेला। जिला समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।
बताया गया कि जिला समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, कांड्रा क्षेत्र में JARDCL द्वारा हटाए गए एम्बुलेंस सेवा को पुनः बहाल करने, बड़ा आमदा पंचायत के महाबीर खोली गांव से चक्रधरपुर जाने वाले सड़क निर्माण कराने, सीताराम डैम से प्रभावित रैयतों के बकाया भुगतान कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया।