बीजेपी झारखंड प्रदेश कमेटी में बाबूलाल मरांडी ने किया सिखों की अवहेलना…
धनबाद : झारखंड सिख वेलफेयर सोसाइटी, के अध्यक्ष सेवा सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की बाबूलाल मरांडी के बीजेपी झारखंड प्रदेश कमेटी मै बाबूलाल मरांडी ने एक भी सिखों को शामिल नहीं किया है बाबूलाल मरांडी के यह अवहेलना निर्णय से झारखंड के सिखों को बहुत ही आहत हुआ है। झारखंड में सिखों की जनसंख्या 4 लाख से अधिक होने के बावजूद भी अपनी टीम में सिखों के एक भी सदस्य को नहीं रखना,
यह दर्शाता है की बाबूलाल मरांडी के नजरों में झारखंड के सिखों का कोई महत्व ही नहीं है । अध्याय सेवा सिंह ने कहा है की मै उन्हें याद दिला दूं कि भाजपाको सबसे ज्यादा सपोर्ट यहां के सिख ही देता आया है ।पूर्व में सिख समुदाय से गुरविंदर सिंह सेठी अल्पसंख्यक के आयोग का उपाध्यक्ष रह चुके हैं ।और गुरदेव सिंह राजा का भी योगदान झारखंड में भाजपा के लिए रहा है और भी सिख समुदाय के लोग भाजपा मै अहम भूमिका निभा चुका है ,
इसके बाबजूद भी 44 सदस्यों की टीम में बाबूलाल मरांडी द्वारा एक भी सीख को मनोनीत नहीं करना यह दुर्भाग्य का विषय है ।झारखंड सिख वेलफेयर सोसाइटी इसकी घोर निंदा करता है और इसकी शिकायत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा को किया जा रहा है की झारखंड में सिखों को इस तरह की अवहेलना ना की जाए और सिखों को भाजपा में उचित स्थान दी जाए।