Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) : सरायकेला के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में प्रज्ञा केंद्र संचालक भीएलई की बैठक हुई। जिसमें विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए भीएलई को निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य में गरुड़ एप में डाटा एंट्री के लिए बीएलओ का सहयोग करें। बताया गया कि 1 जनवरी 2022 को जो नवयुवक 18 साल के हो जाते हैं या हो चुके हैं मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज निश्चित रूप से करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा के मतदाता सूची पुनरीक्षण में 18 वर्ष उम्र के कोई भी युवकों का नाम छूटने ना पाए। अंचलाधिकारी ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि आवासीय, आय एवं जाति समेत अन्य प्रमाण पत्र निर्गत में किसी तरह की अनियमितता की शिकायत ना हो। निर्धारित शुल्क ले और आवेदकों को परेशान ना करें। प्रमाण पत्र निर्गत करने का शुल्क 30 रुपैया निर्धारित है इससे अधिक पैसे लेने की शिकायत नहीं होनी चाहिए। प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि आधार कार्ड बनाने एवं त्रुटि सुधारने के लिए निर्धारित वैसे ही लें। अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें निर्देश दिया गया कि अपने अपने निर्धारित स्थान पर ही प्रज्ञा केंद्र का संचालन करें। अगर नेटवर्क नहीं मिलता है तो 4 घंटे तक इंतजार करें और आवेदन संग्रह कर दूसरे जगह में जहां नेटवर्क उपलब्ध है प्रमाण पत्र निर्गत करने का का कार्य करें। मौके पर प्रखंड अंतर्गत संचालित प्रज्ञा केंद्र के सभी भीएलई एवं सीएससी संचालक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed