Spread the love

लाखों की लागत से बनी पानी टंकी दो वर्ष से खराब पड़ा है, गर्मी के दिनों के लिए ग्रामीण चिंतित…

काठीकुंड झंटु पाल:सरकार द्वारा ग्राम वासियों को शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी शोभा बनकर रह गई हैं। काठीकुंड प्रखंड के आसनपहाड़ी पंचायत अन्तर्गत धनकुट्टा गांव में पानी टंकी पेयजल स्वच्छता विभाग – 01 दुमका के द्वारा निर्माण विशेष केंद्रीय सहायता मदद के तहत वर्ष 2018- 19 लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी जो की पिछले लगभग 2 साल से खराब पड़ा है।जबकि गर्मी आने में कुछ महीने शेष है धनकुट्टा गांव में करीब हजारों की आबादी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर हो जाएंगे।ग्रामीण जैसे तैसे हैंडपंप का उपयोग कर जलापूर्ति करने के लिए विवश है।

परंतु यहां के लोगों की समस्या की ओर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी तो दूर की बात है जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम प्रधान बिशु सोरेन ने बताया की टंकी की मरम्मती के पंचायत भवन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आवेदन भी दिए थे लेकिन अभी टंकी की मरम्मती नही किया गया है। गर्मी के दिनों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता पड़ती गांव कुल तीन हैंड पंप है जबकि एक खराब पड़ा है और एक हैंड पंप की पानी पीने लायक भी नहीं है, पानी की टंकी कुछ दूर में ही बच्चों के लिए स्कूल भी उन बच्चो को भी गर्मी के दिनों में पानी काफी कठिनाई होती है। यदि गर्मी से पूर्व सोलर टंकी की मरम्मती नही किया गया तो हम ग्रामीण अशुद्ध जल पीने में मजबूर हो जाएंगे।