Spread the love

शिक्षा सचिव से मिला का jharotef का प्रतिनिधिमंडल; शिक्षक संर्वग को MACP का लाभ दिए जाने पर हुई वार्ता; मिला शीघ्र कार्रवाई का भरोसा…

संजय मिश्रा सरायकेला: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाई फेडरेशन का एक शिष्टमंडल विक्रांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा सचिव से मिलकर शिक्षक संवर्ग को MACP का लाभ दिए जाने के विषय पर वार्ता किया।वार्ता के दौरान इस विषय पर शिक्षा सचिव को सभी यथार्थ बिंदुओं से अवगत कराया गया। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो ने बताया कि शिक्षा सचिव ने महासंघ के पक्ष को सुनने के बाद इस बात पर पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक संवर्ग को MACP का लाभ दिए जाने की मांग पूरी तरह से जायज एवं न्यायोचित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले एक सप्ताह के भीतर इस मांग पर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements

वार्ता में सचिव का इस मांग के प्रति भाव पूरी तरह से सकारात्मक रहा एवं उन्होंने इस मांग को पूरा किए जाने की प्रक्रिया के संदर्भ में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया। साथ ही इसके रास्ते में आने वाले अड़चनों एवं उसके समाधान पर भी उन्होंने सकारात्मक सुझाव दिए। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया कि वर्तमान सरकार ने अपने कर्मचारियों के हितों के लिए पुरानी पेंशन, कैशलेस मेडिकल से लेकर कई बड़े मांगों को पूरा किया है और कर्मचारी भी सरकार की ओर हमेशा आशा भरी नजरों से देखते हैं।

इसलिए महासंघ को पूर्ण विश्वास है कि शिक्षक संवर्ग के चिर-प्रतिक्षित मांग को सरकार अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत शीघ्र ही पूर्ण करेंगी। वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष के साथ प्रांतीय महासचिव उज्जवल कुमार तिवारी, प्रांतीय संयोजक आनंद किशोर साहू, प्रांतीय संरक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार, विधिक सलाहकार ध्रुव ज्योति, प्रांतीय कमेटी के सदस्य शिवनारायण महतो, रांची जिला के जिला अध्यक्ष मोहम्मद क्यईमुद्दीन खान, धनबाद जिला कार्यकारिणी के सदस्य दीपक कुमार एवं विजय कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed