छत्तीसगढ़ से ग्यारहवीं कक्षा के 30 विशेष पिछड़ी जाति के छात्र.-छात्राओं का दल झारखण्ड में शैक्षणिक भ्रमण के तहत् बीआई० टी० सिन्दरी का शैक्षणिक भ्रमण किया.
सिन्दरी (सरदार हरेंद्र सिंह )
बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) से ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत्न विशेष पिछड़ी जाति (पहाड़ी कोरवा) के 30 छात्र-छात्राओं का दल झारखण्ड में शैक्षणिक भ्रमण हेतु आये हैं जिसमें नोडल अधिकारीगण श्री विनोद कुमार पटेल, श्री रितेश कुमार मिज एवं श्रीमती विबयानी बरवा शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 17.02.2024 को बी० आई० टी० सिन्दरी का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रो० (डॉ०) पंकज राय, निदेशक बी० आई० टी० सिन्दरी द्वारा स्वागत भाषण से किया, जिसमें उन्होंने सफल छात्रजीवन के मूलमंत्र पर प्रकाश डाला तथा बी० आई० टी० सिन्दरी के विभिन्न पहलुओं से परिचय कराया। उसके पश्चात् डॉ० निर्मला सोरेन, डॉ० संग्राम हेमरम, डॉ० प्रशांत कुमार सिंह एवं प्रो० राजेश नारायण देव के मार्गदर्शन में बच्चों को पूरे संस्थान के दस विभागों का भ्रमण कराया गया एवं उनके महत्वपूर्ण प्रयोगशालाओं से अवगत कराया गया।