डायन प्रताड़ना की पीड़िता मंजू देवी ने रक्षा के लिए पद्मश्री छुटनी महतो की ली शरण…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला थाना अंतर्गत रांगामाटिया गांव निवासी मंजू देवी ने डायन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिवार परामर्श केंद्र शाखा कार्यालय बीरबांस की शरण ली है। पद्मश्री छुटनी महतो को इस संबंध में आवेदन देते हुए मंजू देवी ने उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मंजू देवी ने बताया है कि गांव का ही एक आरोपी व्यक्ति 1 वर्ष पूर्व से ही डायन का आरोप लगाकर हमेशा उसके साथ गाली गलौज करता रहा है।
मंजू देवी ने बताया है कि डायन का आरोप लगाने का मुख्य कारण यह है कि उसके घर से कुछ दूरी पर आरोपी व्यक्ति का ईंट का भट्टा है। जहां काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं। मजदूरों के बच्चों की तबीयत खराब होने पर और उसका ईंट भट्टा में ईट सही तरीका से नहीं जलने से आरोपी व्यक्ति मंजू देवी पर डायन का आरोप लगाते लगाते हुए कहता है कि डायन विद्या से बच्चों का तबीयत बिगाड़ देती है और डायन विद्या से ही उसके ईंट को जलते नहीं देती है।
यह कहकर आरोपी व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर मंजू देवी को अपना घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दिया है। घटना से भयभीत मंजू देवी ने अपने अंधे पति और छोटी बेटी के साथ परिवार परामर्श केंद्र का शरण लेते हुए पद्मश्री छुटनी महतो से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मौके पर पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा है कि डायन कुप्रथा को समाज से मिटाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। और मंजू देवी के मामले में हर स्तर पर प्रयास करते हुए मंजू देवी को न्याय दिलाने और पुनर्वास का प्रयास किया जाएगा।