Spread the love

जमशेदपुर(आनंद राव): 19 सितंबर को होने वाली जेपीएससी के परीक्षा को लेकर जमशेदपुर के जिलामुख्यालय के सभागार में केन्द्राध्यक्षो को उपायुक्त सूरज कुमार और एडीएम नंदकिशोर लाल के मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान उपस्थित केंद्र अध्यक्षों को परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई जिसमें किस प्रकार परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था होगी कोविड-19 का पालन किस प्रकार करना है प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को किस प्रकार वितरित करना है और फिर उसे वापस लेना है सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत से दी गई साथ ही केंद्र अध्यक्षों के समस्याओं का भी समाधान किया गया इस बारे में ADM नंदकिशोर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिला में 43 हज़ार 250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए पूरे जिले में 101 केंद्र बनाया गया हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 90 और घाटशिला प्रमंडल में 11 केंद्र होंगे परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र में एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और तीन केंद्रों के लिए एक उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है साथ ही सभी केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेंगे वही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग से कोरोना जांच होगी अगर इसमें किसी परीक्षार्थी के पॉजिटिव पाए जाने पर उसे अलग से बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

Advertisements
Advertisements
उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा केन्द्राध्यक्षो को विशेष ट्रेनिंग और जानकारी
Advertisements

You missed