Spread the love

 

जिले के 20वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किये पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो…

टीमवर्क के साथ जिले में अपराधियों के लिए बेहद सख्त और आम पब्लिक के लिए फ्रेंडली तरीक़े से कार्य करेगी जिले की पुलिस: मनीष टोप्पो…

सरायकेला: संजय मिश्रा के साथ जगबंधु महतो । सरायकेला-खरसावां जिले के 20वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर निर्वतमान एसपी डॉ विमल कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनका स्वागत करते हुए उन्हें विधिवत पदभार सौंपा। मौके पर प्रेस से मिलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसमें निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार द्वारा बेस्ट पुलिसिंग के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए उनके द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट को भी जनहित में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि जिले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उनके पूर्व पदस्थापन स्थल रांची में किए गए कार्य के अनुभव को जिले में लागू किया जाएगा। उन्होंने टीम भावना की बात कहते हुए कहा कि जिला पुलिस टीमवर्क के रूप में जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए कार्य करेगी।अतिक्रमण और रोड सेफ्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि टीम के साथ बैठक कर इसके लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। और बैठक में जो बेस्ट निकलेगा उसे विधि सम्मत लागू करते हुए फाइन काटने और आर्थिक दंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने संजीदगी के साथ अपराध के सभी विषयों पर काम करने की बात करते हुए कहा कि जिला पुलिस टीम वर्क के साथ अपराधियों और अपराध से जुड़े व्यक्तियों के लिए सख्त तथा आम पब्लिक के लिए पब्लिक फ्रेंडली होकर कार्य करेगी। आम जनता की सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम सेवा का प्रयास होगा। जिले में क्राईम के ग्राफ को क्राइम फ्री बनाने के लिए संजीत की से काम किए जाने की बात उन्होंने कही।

इस अवसर पर निवर्तमान एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि काफी कम समय में उन्होंने जिले में पुलिसिंग व्यवस्था में बेहतर करने का प्रयास किया है। वर्तमान एसपी मनीष टोप्पो काफी अनुभवी रहे हैं। और इनके अनुभवों का लाभ जिले को विशेष तौर पर क्राइम फ्री बनाने में मिलेगा। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर वर्तमान एसपी मनीष टोप्पो का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisements

You missed