राज्यपाल के हाथों आज गोल्ड मेडल से सम्मानित होगी सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी…
सरायकेला -संजय मिश्रा । जमशेदपुर वूमेन’एस यूनिवर्सिटी के आयोजित होने वाले फर्स्ट कन्वोकेशन में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी गोल्ड मेडल से सम्मानित होगी।
शनिवार 2 मार्च को आयोजित होने वाले फर्स्ट कन्वोकेशन ऑफ जमशेदपुर वूमेन’एस यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में मेघा को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों गोल्ड मेडल का सम्मान प्राप्त होगा। मेघा को वर्ष 2023 के मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा में प्रथम स्थान पर उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। मेघा ने इसे गौरव का क्षण बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता के आदर्श और माता की प्रेरणा एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।
बताते चलें कि मेघा नागपटनी के पिता स्वर्गीय उदय मोहन नागपटनी सिविल कोर्ट सरायकेला के कर्मी थे। और उनकी माता मधु नागपटनी एक कुशल ग्रहणी है। माता मधु नागपटनी ने अपनी पुत्री मेघा नागपटनी कि इस सफलता पर गर्व जताया है।
