Spread the love

खुशखबरी: सरायकेला के धोबासाई में खुला भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण केंद्र; डीईओ ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन।

जीवन जीने की कला और जीवन में अनुशासन तथा देशभक्त की भावना जागृत करता है स्काउट एंड गाइड: डीईओ…

सरायकेला -संजय मिश्रा । जिले में पहली बार स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। सरायकेला के धोबासाई में खुले भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त स्काउट हरेंद्र कुमार प्रजापति ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया।

Advertisements

इस अवसर पर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस केबीपीएसडीएसएस सरायकेला की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण वरदान स्वरुप है। उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड के विधिवत प्रशिक्षण से जीवन जीने की कला के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और देशभक्ति की भावना जागृत होती है।

इसे ध्यान में रखते हुए ही प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को देश का बेहतर राष्ट्रभक्त नागरिक बनाने की दिशा में कार्य किया जाये। इस अवसर पर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस केबीपीएसडीएसएस के प्रधानाचार्य नारायण कुमार, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो, सदस्य जुझार सोरेन एवं राजाराम महतो सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

जिले में जून-2023 से संचालित है भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण:-

जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से जिले में भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त हरेंद्र कुमार प्रजापति के निर्देशन में जारी है। इसके तहत जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों को शिविर लगाकर प्रशिक्षण के प्रथम सोपान का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के द्वितीय सोपान का चार दिवसीय प्रशिक्षण 6 महीने के बाद दिए जाने की बात जिला संगठन आयुक्त द्वारा बताया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य:-

जिला संगठन आयुक्त हरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के विभिन्न चरणों के प्रशिक्षण से स्कूली बच्चों में जीवन जीने की कला, जीवन में अनुशासन का विकास और देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ-साथ समाज सेवा की ओर कदम बढ़ाना है। इसके साथ ही राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनने एवं नियम प्रतिज्ञा के साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और विषम परिस्थिति में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण सहित अन्य विषय आधारित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर परेड में रहेंगे शामिल:-

जिला संगठन आयुक्त हरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रथम सोपान के प्रशिक्षण के पश्चात संबंधित विद्यालयों में द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से एक बालक और एक बालिका की प्लाटून स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड के लिए तैयार की गई है।

Advertisements

You missed