Spread the love

चाकुलिया में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर छात्र संघ के सदस्यों ने विधायक समीर मोहंती का आभार जताया और सीएचसी के विभिन्न आपातकालीन सेवाओं को शुरू करने की मांग की

चाकुलिया में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के घोषणा को लेकर चाकुलिया प्रखंड के छात्र संघ के सदस्यों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर शनिवार को झारखंड सरकार के प्रतिनिधि और बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात कर धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया. इस दौरान छात्र संघ के सदस्यों ने विधायक समीर मोहंती को शॉल ओढ़ाकर एवं फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. यह घोषणा वास्तव में साबित करती है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राएँ अपना शैक्षणिक जीवन घोर कठिनाइयों से गुजार रहे हैं. अधिकांश छात्रों को दूर-दराज से घाटशिला कॉलेज जाना पड़ता है. क्षेत्र में लगभग 25 हजार से ज्यादा छात्र हैं. इस दौरान प्रवेश की अनिश्चितता रहती है और विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. छात्रों की ओर से बैधनाथ महाली ने कहा की सरकारी कुप्रबंधन के कारण हजारों छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. स्कूलों और कॉलेजों में आवश्यक शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. हम चाहते रहे हैं की चाकुलिया में लंबे समय से एक कॉलेज हो. उस मांग को मान लिया गया है. इसलिए हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं और यह भी कहना चाहते हैं कि अगर छात्रों के समग्र विकास के लिए यह निर्णय पहले लागू किया गया होता तो कई छात्रों को फायदा होता. हम यह भी मांग की है कि यह कॉलेज एक महत्वपूर्ण कॉलेज बनने के लिए आवश्यक शिक्षक, बुनियादी ढांचा विकास और सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करके क्षेत्र के छात्रों की शिक्षा के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

इस दौरान छात्रों द्वारा एक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और विभिन्न अन्य आपातकालीन सेवाओं को शुरू करने की मांग की गई. इस संबध में विधायक ने छात्रों से सहमति जताते हुए आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बैद्यनाथ माहाली, आदिवासी छात्र संगठन के रेशमा मुर्मू, एआईडीएसओ संगठन सुमन पाल, छात्र संगठन के राजेश कुमार मान्ना, रंजीत कर्मकार, सहदेव महतो, सालगे टूडू, रूपाली महतो, बलराम महतो, राहुल महतो, महादेव हांसदा, मनोज कुमार महतो आदि छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…