भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत गीता महापुराण…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा गांव के डूंगरीसाई टोला में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत गीता महापुराण कार्यक्रम शुरू हुआ। श्री श्री सार्वजनिक श्रीमद् भागवत गीता प्रचार समिति द्वारा रविवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई।
इसके तहत गाजे बाजे के साथ पीला वस्त्र पहनकर 251 महिलाएं कलश लेकर जलाशय गए। जहां पंडितों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में शामिल भक्त श्रद्धालु नाचते झुमते गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कलश स्थापित किया। इसके बाद पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। गाजे बाजे एवं महामंत्र की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया।
आयोजन समिति द्वारा सभी भक्त श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बताया गया 12 मार्च मंगलवार तक श्रीमद् भागवत गीता महापुराण प्रवचन प्रतिदिन 5:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक आयोजन होगा। जिसमे कटक ओडिशा के कथावाचक श्री दिवाकर दास महाराज जी भक्तों के बीच गीता भागवत महापुराण सुनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 श्री राम बाबा आश्रम के संचालक श्री मृत्युंजय चैतन ब्रह्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री सार्वजनिक श्रीमद् भागवत गीता प्रचारक समिति डुमरडीहा एवं समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।