जमशेदपुर(दीप) :जमशेदपुर के बिरसानगर में अनिकेत तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ब्रह्म गोराई और नकुल गोराई शामिल है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है. इनकी निशानदेही में पुलिस ने हत्या में उपयोग हुए चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसकी पुष्टि वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन ने की. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए ब्रह्मा को गिरफ्तार किया. ब्रह्मा के अनुसार इलाके में वर्चस्व को लेकर अनिकेत की हत्या की गई है. घटना के दिन ब्रह्मा एक पार्टी से लौट रहा था, इसी बीच अनिकेत के साथ उसकी बहस भी हुई थी. रात को उसने अपने साथियों के साथ हत्या का प्लान बनाया और तीनों ने जाकर अनिकेत की हत्या कर दी. ब्रह्मा ने उसका हाथ पकड़ा और एक ने उसका गला रेत डाला. बाद में पत्थर से सिर कुचने के बाद सभी फरार हो गए. बता दे कि बुधवार तड़के जोन नंबर 3 में अनिकेत तिवारी का शव पाया गया था. धारदार हथियार से अनिकेत का गला रेतकर उसकी हत्या कि गई थी. हत्या के बीती रात पुलिस को इलाके में मारपीट की सूचना मिली थी पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ भी नही मिला था. दूसरे दिन सुबह अनिकेत का शव पाया गया था.
Advertisements
Advertisements