Spread the love

चाकुलिया: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगें डिग्री कॉलेज व सोलर पॉवर प्लांट का शिलान्यास, उपयुक्त ने किया निरीक्षण तैयारी पूरी

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया के पूर्णापानी स्थित मारदाबांध स्टेडियम मैदान मे गुरुवार को उपयुक्त अनन्य मित्तल और डीडीसी मनीष कुमार ने जिला के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के समीप ही बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल का भी निरीक्षण किया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. उपयुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. मैदान में लग रहे स्टेज, टेंट और अन्य का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, आने वाले अतिथियों और आमजनों के बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, हेलीपैड निर्माण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान उपयुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के अन्य पदाधिकरियों को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कार्यक्रम को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. ज्ञात तो हो कि विधायक समीर कुमार मोहंती की पहल से 55.64 करोड़ की लागत से स्वीकृत डिग्री कॉलेज भवन और 43.93 करोड़ की लागत से सोलर पावर प्लांट निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, डीएसपी अजीत कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, बहरागोड़ा बीडीओ केशव भारती, सीओ भोले शंकर महतो एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Advertisements

You missed