पाकुड (सुमित भगत) हावड़ा मंडल डीआरएम मनीष जैन ने पाकुड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।डीआरएम ने स्टेशन के अलावे यार्ड मालपहाडी एवं लोटामारा रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाकुड़ रेलवे स्टेशन में यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लिया एवं आवश्यक निर्देश भी दिया।
डीआरएम को पाकुड़ के रेल यात्रियों तथा रेल समस्याओं से संबंधित ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल सह पाकुड़ के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन से मिलकर 6 सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शबरी पाल,अनिकेत गोस्वामी,तौफीक राज सहित सुशील साहा,प्रकाश जैन,सुरेश बाकलीवाल, अजय कुमार जैन,मनोज जैन,राजेंद्र बाकलीवाल,अमित जैन आदि शामिल थे।
