होली को लेकर सदर थाना में हुई शांति समिति की बैठक…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सदर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी हीरालाल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी येस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी सरायकेला प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता जलेश कवि, कई पंचायतों के मुखिया एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
उपस्थित पदाधिकारियों ने समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात आपसी भाई चारे के साथ होली मनाने हेतु उनसे राय मांगे। कुछ सदस्यों ने स्थान विशेष पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, होली के अवसर पर दिन में तीन बार पर्याप्त जलापूर्ति, संभावित दुर्घटना की स्थिति के लिए सदर अस्पताल में आपात मेडिकल व्यवस्था एवं अगर कोई डीजे बजाते हैं तो तीव्र स्वर में नहीं बजाने की बातें रखी।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव तिथि घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है। हम सबों को अपने पारंपरिक त्योहार को मानते समय यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि होली के नाम पर हुडदंग, अश्लील हरकत, किसी वर्ग या संप्रदाय विशेष को आहत करने वाले गाना या नारे नहीं लगनी चाहिए।
त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ पूर्व की तरह इस बार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानना है। यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक अफवाहें की जानकारी मिले तो उसे स्वयं भी फैलाने के बजाय एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्रशासन को जानकारी दें।
पुलिस की टेक्निकल विभाग की भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को पवित्रता एवं आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी की सहभागिता की अपील की गई।
