जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया…
(chandil desk sudesh)
नीमडीह प्रखड अंतर्गत चिंगड़ा पारकीडीह ग्राम में झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विश्व जल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को जल संरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है पर्यावरण को सुरक्षित रखकर जल को दूषित होने से बचाया जा सकता हे ।
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी कार्यक्रम में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया । इस अवसर पर साधन महतो , प्रेम मार्जी , दूलाल हेम्रब , मालती हॉसदा , निपेन मांझी , बाहामनी हाँसदा ,आदि उपस्थित हुए ।
