Spread the love

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से होली मनाई गई, होली गीत में झूमे युवा

Advertisements
Advertisements

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के डोमजुडी पंचायत स्थित मालबांधी गांव में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सभी होली कि खुशियों मे सराबोर नजर आये. कही कही युवा होली के गीतों पर सभी झूमते नजर आये. इस दौरान सभी ने तमाम वासियों कों होली कि बधाई दी. देबाशीष नायक (बापि) भी इसका हिस्सा बने. इस संबंध में कल्याण सामोल ने कहा की होली का त्योहार रंगों और खुशियों का त्यौहार है. इस दिन हर कोई रंग गुलाल में सराबोर होकर इस दिन का आनंद लेता है. लेकिन होली के रंगों से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. आजकल मार्केट में मिलने वाले रंग गुलाल में कई केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं. इस मौके पर मुना प्रधान, अरिंदिम कुमार, अरुण कुमार, सीसीर कुमार, कार्तिक कुमार आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed