एक सप्ताह के अंदर तीन अलग अलग जगहों में राजनगर पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ छापामारी अभियान।
गुरुवार को हनुमत बेड़ा में अवैध देशी शराब की भट्टी को किया नष्ट।
राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप):– राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने नशे के कारोबारीयों पर अंकुश लगाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह राजनगर थाना क्षेत्र के हनुमत बेड़ा में अवैध देशी शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया।
थाना प्रभारी अमिश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही एक सप्ताह के अंदर लगातार तीन अलग अलग जगह अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया।जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गय।
मालूम हो कि थाना प्रभारी अमिश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि हानुमतबेड़ा गांव के पहाड़ किनारे एक देशी शराब की भट्टी धड़ल्ले से चल रही है।इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दल बल के साथ पहुंचे।वहीं देशी शराब बनाने वाले शराब माफियाओं को जैसे ही पुलिस की भनक लगी,वहां से भाग खड़े हुए.इस दौरान थाना प्रभारी ने दल बल के साथ 450 किलो जावा को नष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजनगर थाना में थाना प्रभारी अमिश कुमार आने के बाद मार्च माह में ताबड़तोड़ छापामारी कर तीन अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर चुके हैं. सबसे पहले जोटा गाँव में 5 ड्राम महुआ जावा, 80 लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया। जिसके बाद निदीरगुटु में नाला किनारे अवैध शराब की भट्टी को नष्ठ किया।वहीं गुरुवार को हनुमत बेड़ा में छापामारी अभियान चलाया। यह भी बताया जा रहा है कि केन्दमुडी पंचायत क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध शराब भट्टी संचालित है। इसके अलावा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में, बीजाडीह पंचायत के अर्जुनबिला में भी अवैध शराब भट्टी की शिकायत मिल रही है।यह भी बताया जाता है कि कई जगहों पर राजनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में महुआ एवं गुड़ की सप्लाई की जाती है।
थाना प्रभारी अमिश कुमार ने बताया कि अवैध शराब भट्टी को लगातार छापेमारी कर ध्वस्त किया जायेगा।अब अवैध शराब भट्टी चलने नहीं देंगे।