मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए महासचिव केशव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा
साहिबगंज (रणविजय गुप्ता) साहिबगंज जिला के राजमहल गुदाराघाट में हिंदू धर्म रक्षा मंच की प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता शांति सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री संत कुमार घोष महासचिव बजरंगी महतो एव केशव सिंह की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ ।मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए महासचिव केशव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि हिंदू धर्म रक्षा मंच साहिबगंज जिला के अलावे झारखंड के अन्य जिला में कार्य चल रही है। साथ ही साथ साहिबगंज जिला के हर पंचायतों तक हिंदू धर्म रक्षा मंच युवाओं को जोड़ने का प्रयत्न किया है, और कर रहा है। मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने साहिबगंज जिला को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं कुछ प्रखंड कमिटी मे नये लोगो कि स्थान दिया। जिसमे से राजमहल प्रखंड संयोजक बिरजू घोष महामंत्री जलकुम्भी महतो नगर संयोजक मिथुन नागवंशी को घोषणा की है। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कहां की झारखंड सरकार की वर्तमान स्थिति तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है। हमारे झारखंड के मान्य विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड के मात्र 4 विधायकों का नमाज अदा करने के लिए कमरा उपलब्ध करवाती है ।हमारे माननीय विधानसभा अध्यक्ष और 78 विधायक जो हनुमानजी और शिव जी के भक्त हैं, इनके लिए कोई सुविधा नहीं। विधानसभा भवन लोकतंत्र का महामंदिर है सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है । अब इसे तुष्टिकरण की राजनीति झारखंड सरकार कर रही ।बैठक में संजय कुमार मंडल, अनिमेष मंडल ,सोम प्रकाश मंडल, तपन बसाक, सुरेश शाह, पप्पू शाह, नवाब शाह , मिथुन राजवंश, सहित अन्य मौजूद थे।